खेल डेस्क. जालंधर में हाल ही में स्ट्रीट चेस लीग आयोजित हुई। शतरंज को बढ़ावा देने के लिए हुई इस लीग में 9 साल से लेकर 50 साल तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जालंधर शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह लीग शहर के सबसे व्यस्त मार्केट सेंट्रल मॉडल टाउन में हुई। इस लीग में कुल 4 मुकाबले हुए। फीडे मास्टर 17 साल के दुष्यंत शर्मा ने फीडे मास्टर 44 साल के अश्विनी तिवारी को हराया। वहीं, 9 साल के ओम आर्य ने अपने से अनुभवी रशिल जैन को हराकर सभी को प्रभावित किया।
चेस / शतरंज को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रीट चेस लीग, 9 से 50 साल तक के खिलाड़ी उतरे